)
किडनी ही बेचनी पड़ेगी... 1 करोड़ से भी ज्यादा फीस! ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल,आसानी से नहीं मिलता एडमिशन
Zee News
Worlds most expensive school: यह स्कूल दुनिया का सबसे महंगा स्कूल माना जाता है, जहां सालाना फीस करोड़ों में है. यहां ऐसे कोर्स पढ़ाए जाते हैं जो आम स्कूलों में नहीं मिलते. खास बात यह है कि अरबपतियों के बच्चों को भी यहां दाखिला मिलना आसान नहीं है. आइए आज हम आपको इस स्कूल के बारे में बताते हैं.
Worlds most expensive school: आज के समय में शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का जरिया नहीं रह गई है, बल्कि यह शानो-शौकत और प्रतिष्ठा दिखाने का माध्यम ज्यादा बन चुकी है. दुनिया में कुछ ऐसे स्कूल हैं जहां पढ़ाई से ज्यादा बच्चों की लाइफस्टाइल और स्टेटस पर ध्यान दिया जाता है. सोचिए, अगर किसी स्कूल की फीस 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो, तो वहां बच्चों को कैसी खास सुविधाएं मिलती होंगी. इस स्कूल में एडमिशन पाना आसान नहीं है, यहां अरबपतियों के बच्चों को भी लंबा इंतजार करना पड़ता है.
