)
करते रहो 'तू-तू मैं-मैं'... फ्रांस और जर्मनी के झगड़े में भारत मारेगा बाजी, FCAS प्रोजेक्ट में बन सकता है पार्टनर
Zee News
European defense project: यूरोप में चलते बवाल के बीच भारत के पास इस प्रोजेक्ट में शामिल होने का अच्छा है. फ्रांस और जर्मनी के बीच एक प्रोजेक्ट को लेकर लड़ाई काफी बढ़ी है, आज हम इन्हीं सब बातों के बारे में जानेंगे और बात करेंगे कि भारत को क्यों इसमें शामिल होना चाहिए.
European defense project: यूरोप में इन दिनों एक अलग माहौल बना हुआ है. फ्रांस और जर्मनी के बीच लड़ाई तेज हो गई है. जिसके बाद अब जर्मनी ने अपने छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के प्रोजेक्ट के लिए एक नए पार्टनर को देखना शुरू कर दिया है. आज हम FCAS प्रोजेक्ट और जर्मनी-फ्रांस के झगड़े के बारे में बात करेंगे.
More Related News
