)
कनाडा को मिला घातक हथियारों का खजाना! अमेरिका ने $2.68 अरब की Air Strike डील को हरी झंडी दी, जानिए इसमें क्या है शामिल?
Zee News
Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.
US-Canada AIR Strike Weapons: अमेरिका ने कनाडा को आधुनिक एयर-स्ट्राइक हथियार बेचने की मंजूरी दी है. इस डील की कुल अनुमानित कीमत 2.68 अरब डॉलर है. अमेरिकी डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) ने इसकी जानकारी कांग्रेस को भेजी है.
More Related News
