)
एक घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में होगी डिलीवरी, Inversion का Arc बदलेगा ट्रांसपोर्ट का खेल
Zee News
Inversion Arc Spacecraft: लॉस एंजिल्स की एयरोस्पेस कंपनी Inversion ने अपने पहले फ्लैगशिप स्पेसक्राफ्ट Arc को पेश कर दिया है. यह वाहन अंतरिक्ष से उतरकर बिना रनवे के पृथ्वी पर कहीं भी पहुंच सकता है और बता दें कि यह लगभग 225 किलोग्राम तक का जरूरी कार्गो मात्र 60 मिनट में कहीं भी पहुंचाने में सक्षम है.
Inversion Arc Spacecraft: अमेरिकी कंपनी Inversion ने दुनिया का सबसे पहला स्पेस डिलीवरी वाहन “Arc” को पेश किया है. यह अंतरिक्ष से मात्र एक घंटे में पृथ्वी के किसी भी हिस्से में जरूरी सामान पहुंचाने में सक्षम है. यह तकनीक भविष्य में युद्ध, आपातकालीन सहायता और स्पेस लॉजिस्टिक्स को कहीं भी ले जाने में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है.
More Related News
