)
उड़ता ‘ताबूत’ है ये बॉम्बर, अब मिसाइलों से हो रहा लैस; अमेरिका की इस Strategy थर्राया चीन
Zee News
B21 Stealth Bomber: लड़ाकू विमान किसी भी देश की होने वाली जंग में खास भूमिका निभाते हैं. सभी देश समय-समय पर इसे अपग्रेड करने की कोशिश करते रहते हैं. फाइटर जेट को नई तकनीक और हथियारों से लैस किया जाता रहा है. ऐसे में अमेरिकी सेना भी अपने नए B-21 जैसे स्टील्थ बॉम्बर को दर्जनों एयर-टू-एयर मिसाइलों से लैस कर सकती है.
B21 Stealth Bomber: चीन की बढ़ती लगातार Military Capability और संभावित ताइवान संघर्ष को लेकर, अमेरिकी वायुसेना अपने सैन्य बल को और एडवांस बनाने की कोशिश में लगी हुई है. B-21 बॉम्बर को शुरू में केवल लंबी दूरी के स्ट्राइक मिशनों के लिए ही बनाया गया था. हालांकि अब अमेरिका इसे मिसाइलर के तौर पर भी इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहा है. इससे वायुसेना को ज्यादा मिसाइलें और ज्यादा अटैकिंग क्षमता मिल सकती है.
More Related News
