
इस खिलाड़ी की वजह से कुंबले-कोहली में हुआ था विवाद, 'जंबो' को छोड़ना पड़ा था पद
AajTak
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच की रेस में आगे चल रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अनिल कुंबले के अलावा वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकता है.
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच की रेस में आगे चल रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अनिल कुंबले के अलावा वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकता है. कुंबले के नाम पर अगर मुहर लगती है तो वह दूसरी बार टीम इंडिया के कोच बनेंगे.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











