
इस कॉन्स्टेबल ने बेघर जानवरों के लिए किया दिल छू लेने वाला काम, जमकर हो रही है तारीफ
Zee News
Traffic Police Constable Viral Image: कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल की तारीफ की. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल का फोटो खूब वायरल हो रहा है.
कोलकाता: जब बारिश (Heavy Rain) होती है तो हर कोई भीगने से बचने के लिए कोई ना कोई आसरा ढूंढता है. लेकिन जानवरों के बारे में कोई नहीं सोचता है, उन्हें कोई शरण नहीं देता है. बारिश के दौरान गाय, कुत्ते और सड़कों पर घूमने वाले अन्य जानवर बारिश में भीग जाते हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के एक कॉन्स्टेबल का उदार चेहरा सामने आया है. उन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम की है. Moment of the Day! Doing duty in heavy rain with helping animal from rain salute to Thank you Sir for helping homeless!
बता दें कि पश्चिम बंगाल के इस कॉन्स्टेबल ने कुत्तों को बारिश में भीगने से (Policeman Saves Stray Dogs) बचाया. वो खुद छाता लेकर कुत्तों के लिए खड़े हो गए. कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस कॉन्स्टेबल की तारीफ की. इस कॉन्स्टेबल का नाम तरुण कुमार मंडल है. तरुण ट्रैफिक पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं और कोलकाता में तैनात हैं. Constable Tarun Kumar Mandal of East Traffic Guard, near the 7 point crossing at Park Circus. — Mohit khetan (@Mohitkhetan27) — Aparna Das (Faculty Member @ SVGI) (@AparnaD59193158)

Afanasy Nikitin India: इतिहास के पन्नों को पलटते हैं, तो हमें मालूम चलता है कि 1498 में वास्को-डी-गामा ने भारत के समुद्री रास्ते की खोज की थी. लेकिन सच तो यह है कि उससे करीब तीन दशक पहले, 1469 में एक रूसी व्यापारी अफनासी निकितिन महाराष्ट्र के तट पर कदम रख चुका था. बिना किसी सेना और बिना किसी बड़े जहाज के, निकितिन ने अकेले ही तीन समुद्रों को पार किया और भारत की संस्कृति को अपनी डायरी में समेट लिया.

Ajit Pawar plane crash: बारामती एयरपोर्ट पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जिस विमान में सवार थे, वह देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया. जिस Bombardier Learjet 45XR को आसमान का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता था, वही आज मातम का सबब बन गया. इस विमान का इतिहास और इसकी तकनीकी खूबियां अब जांच के दायरे में हैं.

Indian Air Force refuelling aircraft: भारत के पास अभी सिर्फ 6 पुराने Il-78MKI विमान हैं जो 2003-2004 में उज्बेकिस्तान से लिए गए थे. पुर्जों की कमी की वजह से इनमें से आधे से ज्यादा विमान अक्सर मरम्मत के लिए खड़े रहते हैं. पिछले साल भारत ने अमेरिका की एक कंपनी से एक टैंकर विमान लीज पर लिया था, लेकिन उसके साथ अमेरिकी क्रू आता है, जो युद्ध के समय भारत के काम नहीं आ सकेगा. ऐसे में ये नए विमान नई ताकत बनेंगे.

Tejas-MK2 Rollout: राफेल डील के बीच इंडियन एयरफोर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. HAL-DRDO ने कमाल का काम करते हुए तेजस मार्क-2 को उड़ान के लिए तैयार कर दिया है. इसका इंटरनल रोलआउट पूरा हो चुका है. अब स्वदेशी मिडियम वेट फाइटर जेट ट्रायल फेज में एंट्री कर गया है. इसके बाद कुछ मंजूरियों के बाद फाइनल रोलआउट होगा, जो सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.

Project Kusha Air Defence System: प्रोजेक्ट कुशा पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' होगा, जिससे युद्ध के समय हमें किसी और देश के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही, रूस या अमेरिका जैसे देशों को अरबों डॉलर नहीं देने पड़ेंगे. वहीं, इसमें ऐसी तकनीकें जोड़ी जा रही हैं जो आने वाले दशकों तक दुश्मन के किसी भी नए विमान को मार गिराने में सक्षम होंगी.

Astra MK-1 Missile Upgrade: DRDO इस अपग्रेड में मिसाइल के प्रोपल्शन सिस्टम, फ्लाइट प्रोफाइल और एनर्जी मैनेजमेंट को बेहतर बनाएगा. इसके साथ ही गाइडेंस सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा. लंबी दूरी तक मिसाइल की रफ्तार और maneuverability बनी रहे. यह अपग्रेड मिसाइल के मूल डिजाइन में बड़े बदलाव के बिना किया जाएगा.







