)
इंडियन ओशन का मोती ये द्वीप, देखने के लिए लगेगा वीजा; भारत के पड़ोस में है ये धरती का सुंदर टुकड़ा
Zee News
Pearl of the Indian Ocean: आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे खूबसूरत द्वीप के बारे में जो अपने आप में एक रहस्य है. जहां की हर चीज आपको चौंका सकती है जैसे हरियाली, समुद्र और अनोखी संस्कृति. क्या आपको पता हैं, इस द्वीप को इंडियन ओशन का मोती क्यों कहा जाता है?
Pearl of the Indian Ocean: भारत के दक्षिण में स्थित यह छोटा सा द्वीप, सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्कि अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के कारण भी खास है. इसके समुद्र तट, हरे-भरे जंगल और अद्भुत जानवर हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं. यहां की चाय और मसाले दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. यही कारण है कि इसे इंडियन ओशन का मोती कहा जाता है.
More Related News
