
इंग्लैंड को बेन स्टोक्स पर पूरा भरोसा, पिंक टेस्ट से पहले थोर्प ने कही ये बात
AajTak
इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलने में नाकाम रहे बेन स्टोक्स का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस स्टार हरफनमौला को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने का माद्दा है.
इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलने में नाकाम रहे बेन स्टोक्स का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस स्टार हरफनमौला को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने का माद्दा है. पहले दो टेस्ट में अश्विन ने तीन बार स्टोक्स को आउट किया. इस बारे में पूछने पर थोर्प ने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण है. बेन की खेलने की शैली कई बार अलग-अलग होती है. वह पारी का सूत्रधार भी बन सकते हैं. उनमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने की क्षमता है और उन्हें यह भूलना नहीं चाहिए.’ चार टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












