
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, तीन नए चेहरे शामिल
AajTak
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवन कॉनवे सहित तीन नए चेहरों को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवन कॉनवे सहित तीन नए चेहरों को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. 29 साल के कॉनवे टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है. ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी टीम में शामिल दो अन्य नए चेहरे हैं. लॉर्ड्स में दो जून और एजबस्टन में 10 जून से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है. भारत के खिलाफ साउथेम्पटन में 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम के सदस्यों की संख्या 15 की जाएगी.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












