)
आसमान से समंदर तक अब कोई खतरा नहीं! जर्मनी की नई F127 फ्रिगेट्स पर लगेगा 'चील की निगाहों' वाला रडार; 360 डिग्री सुरक्षा
Zee News
Future F127 Frigate Programme: जर्मनी ने अपनी आने वाली F127 फ्रिगेट्स के लिए अमेरिकी कंपनी Raytheon की SPY-6(V)1 रडार सिस्टम इस्तेमाल करने वाली है. बता दें कि यह डील अमेरिका की नौसेना के साथ एक Foreign Military Sales डील के तहत होने वाला है. इस रडार की मदद से जर्मन नौसेना की हवाई और मिसाइल सिक्योरिटी कई गुना बढ़ जाएगी.
Raytheon SPY-6 Radar: जर्मनी ने बताया है कि उसकी नई पीढ़ी की F127 फ्रिगेट्स में अब अमेरिका की एडवांस रडार तकनीक लगाई जाएगी. Raytheon RTX कंपनी का हिस्सा है उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत कंपनी रडार के इंटीग्रेशन और तकनीकी सेवाएं भी देगी ताकि इसे जर्मन नौसेना के जहाजों के हिसाब से डिजाइन कर के फिट किया जा सकते हैं. SPY-6 रडार को इस्तेमाल करने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय देश बन जाएगा. यह रडार अमेरिकी नौसेना के बेड़े में पहले से सात अलग-अलग जहाजों में लगाया जा रहा है.
