)
आतंकियों का आका ही नहीं, भिखमंगों का सप्लायर भी है पाकिस्तान; यू हीं नहीं सऊदी ने 5,000 पाक भिखारियों को खदेड़ा
Zee News
बीते 16 महीनों में सऊदी अरब ने कुल 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को देश से बाहर निकाल दिया है. यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने नेशनल असेंबली में दी है. इसके अलावा, पश्चिम एशिया के अन्य देशों से भी सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों को इसी आरोप में डिपोर्ट किया गया है.
Saudi deported 5,000 Pak beggars: पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकी ही नहीं, भिखारी भी सप्लाई करता है. यह बात हम कटाक्ष में नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार द्वारा बताए गए आंकड़ों के आधार पर कह रहे हैं. एक तरफ पाकिस्तान की शह में पल रहे आतंकियों ने विदेशी धरती पर आतंक मचाया, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के भिखारियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. हालात कुछ यूं हो गए कि मुस्लिम देश तक को अपने यहां से इन्हें भगाना पड़ा. बता दें, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी अलग-अलग वीजा पर विदेश जाते हैं. हालांकि ये अपना मकसद नहीं भूलते हैं. ऐसा ही मामला सऊदी अरब का है. जहां पर ये काम के बहाने जाकर भीख मांगते हैं और मोटी कमाई करते हैं.
