
अश्विन की टी-20 टीम में जगह पर भड़के कप्तान कोहली, बोले- आप बताओ कहां रखूं
AajTak
सीमित ओवरों की टीम में अश्विन की जगह को लेकर भारतीय कप्तान कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.
टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद कल शुक्रवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग को लेकर बने संशय को खत्म करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल टी-20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि आर अश्विन को लेकर पूछे सवाल पर कोहली चिढ़ से गए और कहा कि सवाल पूछने से पहले तर्क भी होना चाहिए. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान कोहली ने आज गुरुवार को कहा, 'अगर रोहित शर्मा खेलते हैं तो लोकेश राहुल और रोहित पारी की शुरुआत करेंगे.' अब इसका मतलब यह हुआ कि शिखर धवन के लिए टीम एकादश में जगह नहीं होगी.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












