
'अरे बंद कर ये TV...', टीम इंडिया धमाकेदार शुरुआत के बाद पटरी से उतरी, श्रेयस हुए ट्रोल, VIRAL मीम्स की आई बाढ़
AajTak
Ind vs Aus CWC Final 2023 Viral Memes: वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला है, इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत रोहित ने धमाकेदार की. लेकिन टीम इंडिया के जब लगातार एक के बाद एक विकेट गिरे तो फैन्स बुरी तरह से भड़क उठे. कई मीम्स वायरल हुए
India vs Australia World cup Final 2023 Viral Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस पर रोहित का भी रिएक्शन आया.
रोहित शर्मा ने एक बार फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के लिए शानदार शुरुआत की. उन्होंने पैट कमिंस के दूसरे ही ओवर में 2 चौके जड़कर उन्हें पटरी से उतराने की कोशिश की. रोहित ने 31 गेंदों पर 47 रन की धाकड़ पारी खेली.
सबसे पहले टीम इंडिया का विकेट शुभमन गिल (4) के तौर पर गिरा. शुभमन 4.2 ओवर्स में 30-1 पर आउट हुए. रोहित पूरी लय में लग रहे थे, वो 76 रन के टीम इंडिया के स्कोर पर चलते बने. इस स्कोर में महज 5 रन जुड़ने के बाद यानी 81 पर टीम इंडिया को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर (4) के रूप में लगा.
इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आलोचना शुरू हो गई. कई मीम्स वायरल हुए. कई फैन्स ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की. एक शख्स ने लिखा- पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट गेंद श्रेयस अय्यर के लिए बचाकर ही रखी थी.
Pat Cummins saved his best delivery of the tournament for Shreyas Iyer.
एक यूजर ने मजेदार मीम्स शेयर करते हुए लिखा- श्रेयस और रोहित के आउट होने के बाद मेरे पिताजी की प्रतिक्रिया. यह मीम्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर आधारित है. जिसमें पिता चंपकलाल बेटा जेठालाल से कह रहे हैं, 'अरे बंद कर तेरा ये टीवी'.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












