
अरबपतियों की 'महाजंग'! भारत में Starlink की एंट्री से Elon Musk का होगा मुकेश अंबानी से मुकाबला
AajTak
Starlink India Launch: एलॉन मस्क स्टारलिंक को भारत में लॉन्च करना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है. मगर ये कोई पहला मौका नहीं है जब एलॉन मस्क Starlink को भारत लाना चाहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने 2021 में स्टारलिंक को भारत में लॉन्च करने की कोशिश की थी. मगर उनके सामने एक बड़ी चुनौती रिलायंस जियो है.
Elon Musk भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस Starlink को शुरू करना चाहते हैं. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं होगा, जब एलॉन मस्क स्टारलिंक को भारत में लाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले ये कोशिश हो चुकी है. मस्क ने इस सर्विस के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन सरकार से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से उन्हें बुकिंग बंद करनी पड़ी.
हालांकि, अभी भी मस्क की भारत में एंट्री आसान नहीं होगी. क्योंकि Starlink की एंट्री के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स का मुकाबला एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio से होगा. बीते मंगलवार को एलॉन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जो अमेरिका के दौरे पर हैं.
इस मीटिंग के बाद मस्क ने कहा कि वो भारत में Starlink को लॉन्च करने में इच्छुक थे, जो रिमोट एरिया में इंटरनेट पहुंचाने में मदद कर सकता है. हालांकि, मस्क ने उस पॉइंट पर बात नहीं कि जो Starlink के लिए भारतीय बाजार में सबसे बड़ी चुनौती है. मस्क की भारत में एंट्री के रास्ते में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio है.
मामला सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम डिस्ट्रीब्यूशन का है, जिसकी वजह से दुनिया के दो अमीर शख्स आमने-सामने होंगे. दरअसल, Starlink चाहती है कि भारत सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी ना करे. बल्कि ग्लोबल ट्रेंड को फॉलो करते हुए इसे असाइन करे. मस्क का मानना है कि स्पेक्ट्रम एक नैचुरल रिसोर्स है और इस पर सभी कंपनियों का हक होना चाहिए.
नीलामी की वजह से ज्योग्राफिकल रिस्ट्रिक्शन आएंगे, जिसकी वजह से कीमतें बढ़ेंगी. ये सारी बातें कंपनी ने अपने लेटर में कही हैं, जिसे भारत सरकार ने इस महीने ही पब्लिक किया है. वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इससे इनकार करती है और स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कर रही है.
रिलायंस का कहना है कि विदेशी सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स वॉयस और डेटा सर्विसेस ऑफर कर सकते हैं और ट्रेडिशनल प्लेयर्स को चुनौती देंगे. इसलिए उन्हें नीलामी में हिस्सा लेना चाहिए, जिससे मुकाबला बराबरी का हो.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











