
अजेय वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने कैसी दी थी मात? देखें 1983 वर्ल्ड कप की शौर्य गाथा
AajTak
40 वर्ष पहले यानी साल 1983 में 25 जून को भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी. पिछले दो वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच जीतने वाली टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल में पहुंची तो भी इसकी चर्चा किसी ने नहीं की थी. उस समय मीडिया ने भारतीय टीम को तवज्जो ही नहीं थी लेकिन इंडिया ने इंग्लैंड को ऐसी करारी शिकस्त दी की सब देखते रह गए. उसके बाद फाइनल में भारत का मुकाबला अजेय वेस्टइंडीज से हुआ था जिसके बाद भारत ने इतिहात रच दिया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












