
ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने कसा 'मिस्टर बीन' का तंज, तो पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दिया ये जवाब
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने गुरुवार को मुकाबले में पाकिस्तान टीम को एक रन से करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान को हराने के बाद सबसे पहले जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने पाकिस्तान को मिस्टर बीन वाला मामला याद दिलाया है. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी जवाब दिया है.
ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है. पहले मैच में उसे भारतीय टीम ने हराया, तो दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार झेलनी पड़ी है. मगर इस हार के साथ ही 'मिस्टर बीन' सुर्खियों में आ गए हैं.
पाकिस्तान को हराने के बाद सबसे पहले जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने पाकिस्तान को मिस्टर बीन वाला मामला याद दिलाया है. साथ ही कहा है कि अगली बार जब भी भेजना तो असली वाला ही मिस्टर बीन भेजना. अपने इस ट्वीट के जरिए मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे टीम को भी जीत के लिए बधाई दी. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी जवाब दिया है.
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने किया ये ट्वीट
पहले जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने ट्वीट में लिखा, 'जिम्बाब्वे की क्या शानदार जीत रही है. Chevrons को इसके लिए बधाई. अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजना...' अपने इस ट्वीट में राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान को भी हैशटैग किया.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ऐसे दिया जवाब
इसी ट्वीट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने भी रिप्लाई करते हुए जवाब दिया और कहा कि हमारे पास असली मिस्टर बीन नही हैं, लेकिन खेल भावना जरूर है. हम पाकिस्तानी टीम वापसी करने में माहिर हैं. इसके साथ ही शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को उनकी टीम की जीत के लिए बधाई भी दी.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











