
Yashasvi Jaiswal: 'थोड़ा संभालकर खेलना...', पिता की बात मानी, इसलिए बनी यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी, जानें पूरी कहानी
AajTak
Yashasvi Jaiswal Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जश्न का माहौल है. यूपी का यह शहर जायसवाल का गृहनगर है. दोहरे शतक के बाद यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल का रिएक्शन भी सामने आया. जायसवाल के पिता की पेंट की दुकान है.
Yashasvi Jaiswal father Bhupendra Jaiswal Reaction on 209 Runs: यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही आज (3 फरवरी) विशाखापत्तनम यानी वाइजैग में दोहरा शतक जड़ा, भदोही में लोग जमकर जश्न मनाने लगे. क्रिकेट फैन्स यशस्वी जायसवाल के पिता की दुकान पर पहुंच गए और जमकर ढोल-नगाढ़े बजाए गए. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं मैच से पहले यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल की बात भी हुई थी.
उनकी इस सफलता पर उनके होमटाउन सुरियावां में जश्न का माहौल दिखा. ढोल- नगाढ़ों के साथ पटाखे फोड़ते हुए भदोहीवासियों ने यशस्वी के पिता की दुकान पर जश्न मनाया. वहीं मोबाइल पर मैच देख रहे यशस्वी के पिता ने कहा की यह गौरव की बात है.
नीचे देखें भदोही में जश्न का VIDEO
यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावा के रहने वाले हैं. उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल की सुरियावा में पेंट की दुकान है. बड़ी उम्मीद के साथ उनके पिता अपनी दुकान पर बैठकर मोबाइल में मैच देख रहे थे, इस दौरान जैसे ही यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया वैसे ही लोग एकजुट होकर यशस्वी के पिता की दुकान पर पहुंच गए.
इसके बाद उन्होंने पर ढोल नगाढ़ों के साथ पटाखे फोड़ते हुए दीवाली जैसा जश्न मनाया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान यशस्वी के पिता ने कहा कि यह उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे जनपद प्रदेश और देश के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है.
यशस्वी से कहा था संभालकर खेलना: भूपेंद्र जायसवाल यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा, 'हम कहेंगे बढ़िया खेले और अच्छा खेले, और भी रिकॉर्ड बनाएं. मेहनत करें जैसे मेहनत करता आया है वैसे ही मेहनत करें और सफल रहे और भदोही जिले का नाम रोशन करें. पूरा सुरियावां नगर खुश है. मैच से पहले हमारी बात हुई थी हमने कहा था कि बहुत संभाल के खेलना.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










