
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की हार से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में श्रीलंका ने भी पछाड़ा
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के चलते भारत को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीकी टीम पहले पॉजिशन पर आ गई है.
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में एक पारी और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है. श्रीलंका की जीत का फायदा साउथ अफ्रीकी टीम को हुआ है और वह पहले पॉजिशन पर आ गई है.
श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियनशिप के इस दूसरे सीजन में पहली बार कोई मैच हारी है. अब ऑस्ट्रेलिया के 70.00 प्रतिशत, जबकि साउथ अफ्रीका के 71.43 प्रतिशत अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत का फायदा श्रीलंका को सबसे ज्यादा हुआ है. श्रीलंकाई टीम 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
भारत पांचवें स्थान पर फिसला
श्रीलंका की जीत के चलते भारत को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह पांचवें नंबर पर फिसल गई है. भारतीय टीम के फिलहाल 52.08 प्रतिशत अंक हैं. टीम इंडिया ने अबतक 12 में से छह मैच जीते हैं और उसके 75 प्वाइंट्स हैं. प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के जरिए प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है. इसलिए भारत अभी पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से पीछे है.
भारत फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











