
WPL Auction 2024: 20 साल की काशवी गौतम ने रचा इतिहास, गुजरात की टीम ने इतनी कीमत में खरीदा
AajTak
काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. फरवरी 2020 में काशवी पहली बार सुर्खियों में आई थी. तब काशवी ने अंडर-19 ट्रॉफी में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी में 10 विकेट चटकाए थे.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए शनिवार (09 दिसंबर) को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई में हुई इस नीलामी में खिलाड़ियों पर रुपयों पर बरसात हुई. कुल 165 खिलाड़ियों पर बोलियां लगी हैं, जिसमें 104 भारतीय हैं. इस मिनी ऑक्शन में 20 साल की भारतीय खिलाड़ी काशवी गौतम ने इतिहास रच दिया.
वृंदा दिनेश पर भी लगी बंपर बोली
काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स (GG) ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. काशवी गौतम अब डब्ल्यूपीएल की नीलामी में खरीदी जाने वाली सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गई हैं. यही नहीं WPL 2024 की नीलामी में काशवी संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी भी बनीं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया. एक अन्य भारतीय अनकैपड प्लेयर वृंदा दिनेश भी 1.30 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स (UPW) में शामिल हुईं.
काशवी बना चुकीं ये खास रिकॉर्ड
फरवरी 2020 में काशवी पहली बार सुर्खियों में आई थी. तब काशवी ने अंडर-19 ट्रॉफी में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी में 10 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. काशवी पहली ऐसी भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने समित ओवर के क्रिकेट में यह कारनामा किया. यानी पुरुष गेंदबाजों को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया और वनडे टूर्नामेंट में यह करिश्मा कर दिखाया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











