
WPL 2023: कौन कटाएगा डायरेक्ट फाइनल का टिकट? मुंबई, दिल्ली और इस टीम के बीच टक्कर
AajTak
इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.
Women's Premier League 2023: इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.
दरअसल, महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में 5 टीमें शामिल हैं, जिनमें से तीन टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन में भी जो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वह डायरेक्ट फाइनल ही खेलेगी. यानी उसे सेमीफाइनल जैसा कोई मुकाबला नहीं खेलना होगा.
तीनों टीमों के पास टॉप करने का मौका
जबकि नंबर-2 और तीन टीमों के बीच एक प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी. ऐसे में अब मुंबई, दिल्ली और यूपी के बीच टॉप पर रहते हुए डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लग गई है. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बराबर 10-10 अंक हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते दिल्ली की टीम (1.978) टॉप पर काबिज है.
जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई टीम का नेट रनरेट 1.725 है. तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है, जिसके 8 अंक हैं. मगर इस टीम का नेट रनरेट माइनस में -0.063 है. इन तीनों टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं. तीनों को अब एक-एक मुकाबला खेलना है.
इस तरह यूपी डायरेक्ट फाइनल में पहुंचेगी

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











