
WPL 2023: कौन कटाएगा डायरेक्ट फाइनल का टिकट? मुंबई, दिल्ली और इस टीम के बीच टक्कर
AajTak
इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.
Women's Premier League 2023: इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.
दरअसल, महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में 5 टीमें शामिल हैं, जिनमें से तीन टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन में भी जो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वह डायरेक्ट फाइनल ही खेलेगी. यानी उसे सेमीफाइनल जैसा कोई मुकाबला नहीं खेलना होगा.
तीनों टीमों के पास टॉप करने का मौका
जबकि नंबर-2 और तीन टीमों के बीच एक प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी. ऐसे में अब मुंबई, दिल्ली और यूपी के बीच टॉप पर रहते हुए डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लग गई है. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बराबर 10-10 अंक हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते दिल्ली की टीम (1.978) टॉप पर काबिज है.
जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई टीम का नेट रनरेट 1.725 है. तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है, जिसके 8 अंक हैं. मगर इस टीम का नेट रनरेट माइनस में -0.063 है. इन तीनों टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं. तीनों को अब एक-एक मुकाबला खेलना है.
इस तरह यूपी डायरेक्ट फाइनल में पहुंचेगी

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











