
World Cup 2023 Semi Final Scenario: क्या बांग्लादेश को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? जानिए समीकरण
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का सफर बेहद शानदार रहा है. कीवी टीम अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. जबकि भारतीय टीम ने भी अपने शुरुआती तीनों मैच जीत लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर है. अब भारत को चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ आज ही खेलना है.
World Cup 2023 Semi Final Scenario: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 दो बड़े उलटफेर के साथ अब बेहद रोमाचंक होता जा रहा है. श्रीलंका को छोड़कर सभी 9 टीमों ने जीत का खाता खोल लिया है. इसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है.
मगर इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का सफर बेहद शानदार रहा है. कीवी टीम अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. जबकि भारतीय टीम ने भी अपने शुरुआती तीनों मैच जीत लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर है.
भारतीय टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है
भारतीय टीम को अब अपना चौथा मुकाबला आज (19 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर खेलना है. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर फिर टॉप पर काबिज हो जाएगी और कीवी टीम के साथ सेमीफाइनल में एंट्री के बेहद करीब पहुंच जाएगी.
यदि बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम अपने अगले 2 मुकाबले और जीत लेती है, तो फिर वो 6 जीत में 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल का मजबूत दावा ठोक देगी. मगर सेमीफाइनल की एंट्री एकदम पक्की ही करना है, तो भारतीय टीम को अगले 3 मैच और जीतने होंगे. तब रोहित एंड ब्रिगेड को सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












