
World Cup 2023 Final: 'रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बदकिस्मत इंसान', भारत से ट्रॉफी छीनने वाले ट्रेविस हेड ने कहा
AajTak
World Cup 2023 Final: 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड' जीतने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे अनलकी इंसान हैं. इस विश्व कप में रोहित के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी. लेकिन उनका यह विजयी अभियान फाइनल में थम गया.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारुओं ने 43 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. इस तरह भारत का विश्व कप फाइनल में 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का सपना टूट गया है.
ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े हीरो ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे. फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रन की शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड के धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. रिकी पोन्टिंग और एडम गिलक्रिस्ट के बाद विश्व कप फाइनल में सेंचुरी जड़ने वाले ट्रेविस हेड तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं. ट्रेविस हेड वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23' के फाइनल में 168 रन बनाकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा था.
कप्तान रोहित शर्मा को बताया अनलकी ट्रेविस हेड ने कप्तान रोहित शर्मा को एक बदकिस्मत इंसान बताया है. 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड' जीतने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे अनलकी आदमी हैं. इस विश्व कप में रोहित के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी. लेकिन उनका यह विजयी अभियान फाइनल में थम गया.
बता दें कि इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने ही जबरदस्त कैच लेकर कप्तान रोहित को 47 रन के स्कोर पर क्रीज से चलता किया था. हेड ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी फील्डिंग पर काफी मेहनत की है.
सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मैंने कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी. यह दिन वाकई में बेहद खास है. घर में सोफे पर बैठने से कहीं ज्यादा बेहतर. मैं अपने प्रदर्शन और योगदान से काफी खुश हूं. फाइनल मैच में पहली 20 गेंदें खेलने से मुझे बहुत कॉन्फिडेंस मिला और मैं इसे जारी रखने में कामयाब रहा.'
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का श्रेय कप्तान पैट कमिंस को भी दिया. कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रणनीति के मुताबिक हम भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में कामयाब रहे.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










