
World Cup 2023: श्रेयस-शुभमन की लौटी धार, सिराज के 'स्विंग मैजिक' की वापसी... साउथ अफ्रीका संग मुकाबले से पहले भारत को मिले 5 पॉजिटिव संदेश
AajTak
Team India Strength in World Cup 2023: टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पूरे रंग में नजर आ रही है, जिन खिलाड़ियों के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, अब वो भी पुराने फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जीत से और साउथ अफ्रीका से 5 नवंबर के मैच से पहले 5 बड़े संदेश मिले हैं.
Team India World Cup 2023: टीम इंडिया जब श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतर रही थी तो उसके सामने कुछ सवाल भी खड़े थे. दरअसल कुछ खिलाड़ियों के फॉर्म रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बने थे. कप्तान रोहित के सामने सवाल था कि आखिर ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कब करेंगे. वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से तो धराशायी किया ही, वहीं 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे खिलाड़ी भी 'इनफॉर्म' हो गए.
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे एक बात तो साबित हो गई कि टीम में अब सब कुछ 'ऑल इज वेल' है. वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी और भारत के बीच अब कुल मिलाकर 4 मैच हैं. इनमें 2 लीग मैच हैं. वहीं उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला है.
5 नवंबर को रोहित ब्रिगेड साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) है, फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है.
श्रीलंका को रौंदने के बाद और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को 5 बड़े पॉजिटिव संदेश मिले हैं.
1: सिराज पहली बार पूरे टूर्नामेंट में मारक दिखे
17 सितंबर 2023 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच एशिया कप का फाइनल खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका को भारतीय टीम ने 50 रनों पर समेट दिया. इसके पीछे मेन हीरो मोहम्मद सिराज थे. सिराज ने उस फाइनल मुकाबले में 6/21 का खतरनाक स्पेल किया. जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में खेलने के लिए आ रही थी तो उम्मीद थी कि मोहम्मद सिराज कंसिस्टेंसी को बरकरार रखेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










