
Women's World Cup: भारतीय टीम से 18 साल की शेफाली वर्मा की छुट्टी, जानिए क्या है बड़ा कारण
AajTak
18 साल की युवा शेफाली वर्मा बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रही है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह खाता नहीं खोल सकी थीं...
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में गुरुवार (10 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी, जिसमें कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा बदलाव किया. उन्होंने ओपनर शेफाली वर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
18 साल की युवा शेफाली बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह खाता नहीं खोल सकी थीं. इसका खामियाजा उन्हें दूसरे मैच से बाहर रहकर चुकाना पड़ा.
पिछली 4 पारियों में 3 बार जीरो पर आउट हुईं
शेफाली के साथ सबसे बुरी बात यह रही कि वह पिछले 5 मैच की 4 पारियों में तीन बार खाता भी नहीं खोल सकी थीं. एक मैच में उन्होंने 9 रन बनाए थे. यह सभी मैच विदेशी जमीन पर ही खेले गए थे. हालांकि इन 5 मैच से ठीक पहले वाले मुकाबले में शेफाली ने फिफ्टी लगाई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्विंसटाउन में 51 रन की पारी खेली थी.
ऐसे हुई शेफाली के खराब फॉर्म की शुरुआत
शेफाली ने पिछले 10 मैच में से 8 वनडे और दो टी20 खेले हैं. इन सभी में कुल 136 रन बनाए. इस दौरान सिर्फ एक बार ही फिफ्टी का आंकड़ा पार कर सकी हैं. शेफाली के खराब फॉर्म की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुए दौरे से हुई. इस दौरे पर शेफाली 5 वनडे की सीरीज के चौथे मैच में जीरो पर आउट हुई थीं. जबकि आखिरी मैच में 9 रन बना सकी थीं. इसके बाद वह वापस पटरी पर नहीं लौट सकीं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











