
WhatsApp में आया नया फीचर, Sticker Prompt की मदद से कर सकेंगे ये काम
AajTak
WhatsApp ने एक नए फीचर पेश किया है, जिसका नाम Sticker prompts - status updates है. इसकी मदद से स्टेटस में पोल्स को लगा सकेंगे. इसको लेकर WaBetainfo ने जानकारी दी है और ये लेटेस्ट अपडेट अभी बीटा वर्जन में आया है. इस तरह का फीचर Instagram पर पहले से मौजूद है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
WhatsApp में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसका नाम Sticker Prompts है. इसकी मदद से यूजर्स अपने WhatsApp Status पर इंगेजमेंट को बेहतर बना सकेंगे. इस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetainfo ने इस फीचर की जानकारी शेयर की है.
WaBetainfo के मुताबिक, लेटेस्ट अपडेट में सामने आया है कि इस बीटा वर्जन में Status Updates के अंदर यूजर्स को Sticker Prompts फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से पोल क्रिएट कर सकेंगे और दूसरों से ओपिनियन हासिल कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
WhatsApp यूजर्स स्टिकर की मदद से स्टेटस अपडेट में इंट्रैक्टिव पोल्स को शामिल कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स को ना सिर्फ बेहतर इंगजमेंट देखने को मिलती है बल्कि इससे किसी टॉपिक पर ओपिनियन भी हासिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन
यूजर्स आसानी से पोल्स क्रिएट कर सकेंगे, जिसमें वे मल्टीपल चॉइस दे सकते हैं या फिर सिर्फ एक ही चॉइस सेट कर सकते हैं. ऐसे में आपके कॉन्टैक्ट्स डायरेक्ट स्टेटस पर ही वोट कर सकते हैं.
WaBetainfo ने इस फीचर को बेहतर तरीके से समझाने के लिए एक इमेज भी शेयर की है. जहां दिखाया है कि स्टेटस में Add Yours नाम का फीचर मिलेगा. इस स्टिकर फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से इंट्रैक्टिव चैलेंजेस या Prompts को तैयार कर सकते हैं. ऐसे में आपके कॉन्टैक्ट्स आसानी से अपना ओपिनियन शेयर कर सकते हैं.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









