
Wasim Akram: 'वनडे क्रिकेट को खत्म कर देना चाहिए', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का सीधा जवाब
AajTak
बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद वनडे क्रिकेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकम ने तो वनडे क्रिकेट को खत्म करने का सुझाव दिया है.
क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तो द्विपक्षीय सीरीज को कम करने की मांग की थी. अब पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकम भी इस बहस में कूद पड़े हैं. अकरम का मानना है कि वनडे सीरीज को अब पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.
वनडे क्रिकेट पुराना हो गया: अकरम
वसीम अकरम ने वॉनी और टफर्स क्रिकेट क्लब के पॉडकास्ट पर कहा, 'मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं, लेकिन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं. सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह प्रारूप अब पुराना हो गया है.'
स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अकरम ने कहा, "उनका यह फैसला करना कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, काफी दुखद है... लेकिन मैं उनके साथ हूं.' एक कमेंटेटर के तौर पर कहना चाहूंगा कि वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है खासकर टी20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.'
टेस्ट क्रिकेट अब भी बेस्ट: अकरम
अकरम ने आगे कहा, 'टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म हो जाता है. दुनियाभर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. टी20 या टेस्ट क्रिकेट आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है, वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है. अकरम का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिये सर्वोपरि है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











