
‘हम सेफ नहीं… भारत से बाहर ही खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप’, ICC के अल्टीमेटम के बाद BCB चीफ बुलबुल का बड़बोला बयान
AajTak
ICC के अल्टीमेटम के बाद BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ किया कि बांग्लादेश सरकार पर कोई दबाव नहीं डालेगा. उन्होंने भारत को असुरक्षित बताते हुए श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप मैच कराने की मांग दोहराई. बुलबुल ने वोटिंग प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और ICC से ‘मिरेकल’ की उम्मीद जताई.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह सरकार पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहते, लेकिन भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को लेकर उनका रुख अब भी नहीं बदला है.ध्यान रहे वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है.
ICC से आधिकारिक संदेश मिलने के बाद अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल से मुलाकात की. इस बैठक में यह तय किया गया कि आसिफ नजरुल गुरुवार (22 जनवरी) दोपहर से पहले वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में खिलाड़ियों की राय ली जा सकती है कि वे भारत में वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं.
हालांकि बड़ा सवाल यह है कि अगर खिलाड़ी भारत में खेलने के पक्ष में होते हैं तो क्या BCB अपना रुख बदलेगा? इस पर बुलबुल ने साफ कहा कि बांग्लादेश की आधिकारिक स्थिति अब भी वही है और वह भारत की बजाय श्रीलंका में वर्ल्ड कप मैच खेलना चाहता है.
खेल सलाहकार के साथ बैठक के बाद ऑफ कैमरा ऑन रिकॉर्ड बांग्लादेशी मीडिया से बात करते हुए बुलबुल ने कहा- मैं ICC से एक मिरेकल की उम्मीद कर रहा हूं. कौन वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहता? लेकिन मैं सरकार पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता. हम जानते हैं कि भारत हमारे लिए सुरक्षित नहीं है. इसलिए हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. मेरी स्थिति अब भी वही है. यह भी पढ़ें: ICC ने बांग्लादेश की निकाल दी हेकड़ी, अब भारत में ही खेलना होगा मैच... नहीं तो T20 वर्ल्ड कप 2026 से होगी छुट्टी
उन्होंने आगे बताया कि ICC ने उन्हें सरकार से बातचीत के लिए 24 से 48 घंटे का समय दिया है, लेकिन इसके बावजूद वह सरकार पर दबाव बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा- मैं जानता हूं कि ICC ने हमारी मांग खारिज कर दी है, लेकिन जब फैसला होता है तो सरकार को सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि सभी पहलुओं को देखना होता है.
ICC के वोटिंग प्रोसेस पर BCB ने उठाए सवाल वोटिंग प्रक्रिया पर भी BCB अध्यक्ष ने सवाल उठाए. बुलबुल ने कहा- वोटिंग शुरू होने से पहले हमने ICC बोर्ड को अपने फैसले के पीछे के कारण समझाए थे. हम नहीं चाहते थे कि इस मुद्दे पर वोटिंग हो. हमने ICC से कहा था कि हमारे मैच श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










