
Virat Kohli vs South Africa Records: विराट कोहली को भी नहीं हरा सकी अफ्रीकी टीम, इतिहास की सबसे शर्मनाक हार से बने ये 9 रिकॉर्ड
AajTak
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता मैच में 243 रनों से जीत दर्ज की. वनडे क्रिकेट में अफ्रीकी टीम की किसी भी देश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी यह सबसे बड़ी हार है. मैच में कोहली ने भी अपना 49वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. मैच में इसी तरह के 9 शानदार रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Virat Kohli vs South Africa Records, World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जो 243 रनों से जीत लिया. 327 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 83 रनों पर सिमट गई.
जबकि मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए थे. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम मिलकर भी कोहली के बराबर स्कोर नहीं बना सकी. ऐसा इतिहास में दूसरी बार हुआ है, जब साउथ अफ्रीका विपक्षी टीम के हाई स्कोरर प्लेयर के बराबर भी स्कोर नहीं बना सकी है.
साउथ अफ्रीका की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार
साथ ही वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी.
साथ ही ओवरऑल भी अफ्रीकी टीम की किसी भी देश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला 2002 में पोर्ट एलिजाबेथ स्टेडियम में खेला गया था. इसी तरह मैच में 9 शानदार रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











