
Virat Kohli Team India T-Shirt: फैन्स खरीद सकते हैं विराट कोहली की साइन वाली जर्सी, कीमत जान होंगे हैरान
AajTak
विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पार्ट हैं. आरसीबी के लिए खेलने वाले कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अपना फैन बेस है. क्रिकेट फैन्स के पास विराट कोहली द्वारा साइन की गई फ्रेम्ड भारतीय टीम की जर्सी खरीदने का सुनहरा मौका है. यह अत्यंत दुर्लभ शर्ट द विजडन शॉप पर उपलब्ध है और अब इसकी एक ही पीस बची हुई है. यह 100% प्रामाणिक (authentic) है और इसे कहीं और नहीं खरीदा जा सकता है.
विजडन शॉप के मुताबिक इसकी कुल कीमत 2499.99 पाउंड (लगभग 2 लाख 42 हजार रुपए) है. कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक एक बार खरीदने पर आप इसे रिटर्न नहीं कर पाएंगे. लेकिन यदि फ्रेम में कोई टूट-फूट आने पर कंपनी ने इसे रिप्लेस करने का वादा जरूर किया है.
जर्सी खरीदने का लिंक
विराट कोहली की बात की जाए, तो वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पार्ट हैं. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से पहले तक 8 पारियों में 17 की औसत से महज 119 रन बना पाए थे.
विराट के नाम सबसे ज्यादा रन
वैसे, विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने मंगलवार (26 अप्रैल) को मुकाबले से पहले तक 215 मैचों में 36.54 की एवरेज से 6402 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले. कोहली ने आरसीबी के लिए 140 आईपीएल मुकाबलों में कप्तानी भी की है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












