
Virat Kohli Team India: बिन कोहली सब सून... टेस्ट में फेल हुई टीम इंडिया, बल्लेबाजों की तकनीक पर उठ रहे सवाल
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम को विराट कोहली की साफ कमी खलती दिखी. विराट ने व्यक्तिगत कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था. कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम बिखरी नजर आई.
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम शुरुआती तीन दिनों तक मेहामानों पर हावी थी. मगर चौथे दिन उसने सारा मोमेंटम गंवा दिया. ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम ने अपने घर पर 100 प्लस रनों की लीड लेने वाले के बाद कोई टेस्ट मुकाबला गंवाया. भारतीय टीम इस हार के चलते पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
कोहली के बिना कमजोर दिख रही टीम
पहले टेस्ट में भारतीय टीम को विराट कोहली की साफ कमी खलती दिखी. विराट ने व्यक्तिगत कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था. कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम बिखरी सी नजर आए. कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. राहुल ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे, हालांकि जब गेंद थोड़ी स्पिन करने लगी तो वह दूसरी इनिंग्स में रन बनाने के लिए जूझते दिखे. दूसरी पारी में राहुल 22 रन बनाकर पार्टटाइम स्पिनर जो रूट का शिकार बने थे.
विराट कोहली के होने से भारतीय टीम का उत्साह सातवें आसामान पर रहता है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में चौथे पोजीशन पर बैटिंग करके टीम को स्थायित्व प्रदान करते हैं. कोहली की ये भी खासियत है कि वह क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं फेंकते और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाते हैं. यदि कोहली टीम में होते तो शायद भारत मुकाबला भी जीत गया होता. किंग कोहली अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने से भी नहीं चूकते. साथ ही वह फील्डिंग के दौरान भी प्लेयर्स में जोश भरने का काम करते हैं.
गिल-श्रेयस की तकनीक पर उठे सवाल

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











