
Virat Kohli, Ind Vs Sa: ‘कोहली पर जुर्माना लगे या सस्पेंड करे ICC’, विराट के बर्ताव पर माइकल वॉन की मांग
AajTak
विराट कोहली ने जिस तरह स्टम्प माइक पर आकर ब्रॉडकास्टर्स को लेकर बयान दिया उससे कई लोग खफा हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अब मांग की है कि आईसीसी को कड़ा एक्शन लेते हुए विराट पर फाइन लगाना चाहिए या सस्पेंड कर देना चाहिए.
Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी केपटाउन टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के व्यवहार पर विवाद बढ़ता जा रहा है. विराट कोहली ने जिस तरह स्टम्प माइक पर आकर ब्रॉडकास्टर्स को लेकर बयान दिया उससे कई लोग खफा हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अब मांग की है कि आईसीसी को कड़ा एक्शन लेते हुए विराट पर फाइन लगाना चाहिए या सस्पेंड कर देना चाहिए. Michael Vaughan dropping truth bombs on Kohli pic.twitter.com/xPQf84RN95

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










