
Virat Kohli IND vs ENG: 'प्लेन की तरह लैंड करेंगे, गिरेंगे नहीं', विराट कोहली पर वायरल हुआ आकाश चोपड़ा का पुराना वीडियो
AajTak
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अपनी पुरानी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब कोहली रविवार को होने वाले सीरीज के तीसरे एवं आखिरी वनडे में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.
आकाश चोपड़ा का वीडियो वायरल
कोहली के खराब फॉर्म के बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. आकाश चोपड़ा कह रहे हैं, 'नीचे जाना तो प्रकृति का नियम है. मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ स्मिथ का जिस दिन हैंड आई कॉर्डिनेशन चला गया, वह एकदम से नीचे गिरेंगे. सीधे विराट कोहली अभी तो चल ही रहे हैं जब नीचे जाना शुरू करेंगे तो थोड़ा सा नीचे जाएंगे इस प्रकार से वह प्लेन की तरह लैंड करेंगे, गिरेंगे नहीं. यह बात मुझे लगती है.'
नवंबर 2019 में जड़ी थी आखिरी सेंचुरी
कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा था. उस शतक के बाद से कोहली तिहरे अंकों तक पहुंचने के तरसते रहे हैं.
पांच पारियों में बनाए सिर्फ 59 रन

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











