
Virat Kohli ICC T20I Ranking: विराट कोहली को रैंकिंग में 14 पायदान की बम्पर फायदा, भुवनेश्वर कुमार और वानिंदु हसारंगा ने भी लगाई छलांग
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया है. इसका कोहली को ICC की टी20 रैंकिंग में बम्पर फायदा मिला है. वह 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी फायदा मिला है.
Virat Kohli ICC T20I Ranking: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया है. साथ ही उन्होंने पूरे एशिया कप में ही अपना जलवा कायम रखा था.
इसका कोहली को ICC की टी20 रैंकिंग में बम्पर फायदा मिला है. वह 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कोहली ने हाल ही में एशिया कप में कुल 276 रन बनाए थे.
साथ ही टी20 इंटरनेशनल में करियर का अपना पहला शतक लगाया था. कोहली ने यह सेंचुरी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेट बन गए हैं.
सूर्यकुमार चौथे नंबर पर काबिज
यदि बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें, तो इसमें टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर काबिज हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें नंबर पर हैं. यानी कोहली अब रोहित से ठीक पीछे हैं. एशिया कप में शानदार फॉर्म दिखाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान टॉप पर काबिज हैं.
भुवनेश्वर को 4 पायदान का मिला फायदा

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











