
Virat Kohli Fake Fielding T20 WC: पढ़ें विराट कोहली पर लगे फेक फील्डिंग के आरोप की पूरी बहस, जिसमें हर्षा भोगले समेत कई दिग्गज कूदे
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बांग्लादेश ने फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है. बांग्लादेश का कहना है कि अगर अंपायर्स ने इसपर ध्यान दिया होता तो हमें पांच रनों की पेनाल्टी का फायदा मिलता. इस मसले पर कैसे एक बहस शुरू हो गई है, जानिए...
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (2 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में फुल रोमांच देखने को मिला. भले ही खेल के स्तर पर दोनों टीमों में मुकाबला ना हो, लेकिन भारत और बांग्लादेश जब भी मैदान में आमने-सामने आती हैं तब फुल रोमांच देखने को मिलता है और साथ ही साथ विवादों का तड़का भी इसमें ज़रूर लगता है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया की पांच रनों से जीत हुई जो डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिली थी.
इस मैच में कई ऐसे पल आए जो विवादों में रहे, लेकिन एक पल को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला छिड़ गया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है. बांग्लादेश ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक तीखी बहस छिड़ गई है. यह पूरा मसला क्या है और किस तरह मैच के बाद भी भारत-बांग्लादेश आमने-सामने हैं, समझिए... बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया आरोप भारत-बांग्लादेश मैच के बाद बांग्लादेश के नुरुल हसन ने आरोप लगाया कि मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब ऑनफील्ड अंपायर्स ने विराट कोहली द्वारा की गई फेक फील्डिंग को मिस कर दिया. अगर अंपायर्स ने उसपर ध्यान दिया होता तो भारत को पांच रनों की पेनाल्टी मिलती और हम मैच जीत सकते थे. नुरुल हसन ने कहा कि बारिश के बाद मैदान गीला था, ऐसे में हम इन बातों की चर्चा करते हैं. मैच में एक नकली थ्रो भी थे, वह पांच रनों की पेनाल्टी हो सकती थी, लेकिन चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई.
क्लिक करें: बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, मैच के बाद बढ़ा बवाल मैच में कब हुआ था फेक फील्डिंग का वाकया एडिलेड में खेले गए इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त पारी के सातवें ओवर में ये वाकया हुआ. जब बांग्लादेश के लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो बल्लेबाजी कर रहे थे. बांग्लादेशी बल्लेबाज ने जब शॉट मारा तो भारत के अर्शदीप सिंह ने डीप से गेंद फेंकी और नुरुल का कहना है कि प्वाइंट पर खड़े विराट कोहली ने उसे पकड़कर रिले थ्रो से दूसरे छोर पर फेंकने का एक्शन किया. इसी को आधार बनाकर वह विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगा रहे हैं.
क्या है आईसीसी का रूल? फेक फील्डिंग को लेकर हालिया वक्त में कोई बड़ी बहस इसी मैच में सुनने को मिली है. अगर नियमों के खंगालें तो आईसीसी की खेलने की शर्तों के नियम 41.5 के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकती या उसका ध्यान नहीं भटका सकता. अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा है तो वह डेड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं. चूंकि शंटो और लिटन ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं तो उनका ध्यान भटकने का सवाल ही नहीं उठता. ऐसी संभावना है कि मैच अधिकारियों की आलोचना के कारण नुरूल को सजा मिल जाए. फेक फील्डिंग विवाद पर बहस इस टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली पर इस तरह का आरोप लगना एक बड़ी घटना है. यही वजह है कि बांग्लादेशी प्लेयर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद इसपर बहस छिड़ी है और लगातार बयान सामने आ रहे हैं. दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस मसले पर कई ट्वीट किए और विवाद को समझाने की कोशिश की. हर्षा भोगले ने लिखा, 'फेक फील्डिंग वाले विवाद की बात करें तो सच यह है कि ये किसी ने नहीं देखा. ना अंपायर्स ने, ना बल्लेबाजों ने और ना ही हमने. नियम 41.5 ऐसे मामलों में पांच रनों की पेनाल्टी लगाने का जिक्र करता है (इसमें भी अंपायर्स पर चीज़ें निर्भर करती हैं) लेकिन जब किसी ने नहीं देखा तो आप क्या करेंगे. मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस तरह की शिकायत करेगा कि ग्राउंड काफी गीला था. शाकिब ने सही बताया था कि ऐसे मामलों में चीज़ें बल्लेबाजी कर रही टीम के पक्ष में जाती हैं. अंपायर्स, क्यूरेटर्स का काम मैच को चालू रखना था जबतक कि हालात बिल्कुल बदतर नहीं हो जाते हैं. उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया और कम से कम समय नष्ट होने दिया. तो बांग्लादेश के मेरे दोस्तों, फेक फील्डिंग या गीले मैदान को लक्ष्य तक ना पहुंचने का बहाना ना बनाएं. अगर एक बल्लेबाज भी आखिर तक टिकता तो बांग्लादेश मैच जीत सकता था. हम सब इसके दोषी हैं, जब हम बहाना ढूंढते हैं बड़े नहीं होते हैं.'
इसी मसले पर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी बात कही और लिखा कि क्या फेक फील्डिंग सच में हुई थी? एक यूज़र के ट्वीट पर जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह सही नहीं है. यह अंपायर्स पर निर्भर करता है कि वह किसे फेक फील्डिंग मान रहे हैं और उसके बाद पांच रनों की पेनाल्टी, बॉल का ना गिनना वाली चीज़ें सामने आती हैं. इस मामले में वॉर्निंग देने जैसी कोई चीज़ नहीं है. यहां यूजर नियम में वॉर्निंग का जिक्र कर रहा था जो कि गलत था.
क्लिक करें: मोहम्मद शमी की बजाय अर्शदीप सिंह को क्यों दिया आखिरी ओवर?भारत और बांग्लादेश मैच में क्या हुआ अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इसमें 5 रनों से जीत दर्ज की थी. टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली के कमाल के 64 रनों की बदौलत 184 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य था, जिसे पाने के लिए उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की. सिर्फ 7 ओवर में ही बांग्लादेश बिना विकेट खोए 66 रन बना चुका था, लेकिन इसके बाद बारिश आई और लक्ष्य को घटा दिया गया. बांग्लादेश के लिए नया लक्ष्य 16 ओवर में 151 रन निर्धारित किया गया, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाया और बारिश के बाद कुल 6 विकेट गिर गए थे. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन बनाने थे, लेकिन वह 5 रन कम ही बना पाया और मैच हार गया. इस जीत के साथ भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद और बढ़ गई है और लगभग टिकट मिल गया है.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







