
Virat Kohli Debut: विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही किया था डेब्यू, तब टीम इंडिया की हो गई थी दुर्गति
AajTak
14 साल पहले आज (18 अगस्त) के दिन ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ था. कोहली के लिए यह डेब्यू मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा, क्योंकि डेब्यू मैच में कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ उस दांबुला वनडे में भारतीय टीम की भी दुर्गति हो गई थी.
Virat Kohli Debut: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आज (18 अगस्त) का दिन बेहद खास है. उन्होंने 14 साल पहले आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. मगर उनका यह डेब्यू मैच ना तो उनके लिए यादगार रहा और ना ही टीम इंडिया के लिए खास रहा था.
इसकी वजह है कि अपने डेब्यू मैच में कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस दांबुला वनडे में भारतीय टीम की भी दुर्गति हो गई थी. दरअसल, टीम इंडिया उस मैच में 46 ओवर में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी और यह मैच श्रीलंका ने 34.5 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था.
धोनी की कप्तानी में बतौर ओपनर किया था डेब्यू
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद सीधे कोहली को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कोहली ने बतौर ओपनर डेब्यू किया था. इस मैच में कोहली ने 22 गेंदें खेली थीं और सिर्फ 12 रन ही बना सके थे. मैच में युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए थे. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकंड़ा नहीं छू सका था.
हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. कोहली ने उस पांच मैचों की वनडे सीरीज में 159 रन बनाए थे. वह भारत के दूसरे और ओवरऑल चौथे टॉप स्कोरर रहे थे. उस डेब्यू सीरीज में कोहली ने एक मैच में 54 रनों की पारी भी खेली थी. इसके बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था.
कोहली तीसरे सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक वाले प्लेयर

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











