
Virat Kohli Captaincy: ‘कोहली का फोन बंद, कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बता रही BCCI’, बचपन के कोच का बड़ा बयान
AajTak
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि मैंने अभी तक कोहली से बात नहीं की है. किसी कारण से उनका फोन बंद आ रहा है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने यह फैसला क्यों लिया, इसका कारण अब तक नहीं पता चला...
हाल ही के दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. विराट कोहली ने पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया. दोनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई. इन सभी फैसलों ने क्रिकेट के दिग्गज समेत फैंस भी हैरान हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












