
Virat Kohli Anushka Sharma: मुंबई की सड़कों पर विराट कोहली ने चलाई स्कूटी, साथ में दिखीं अनुष्का शर्मा
AajTak
विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मड आइलैंड में स्कूटी की सवारी करते हुए देखे गए. विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था. साथ ही मौजूदा जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह टीम का पार्ट नहीं है. अब कोहली सीधे एशिया कप के जरिए टीम में वापस लौटेंगे. कोहली से एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से मिले ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मड आइलैंड में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्कूटी की सवारी करते हुए देखे गए. विरुष्का ने अपनी यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का बखूबी पालन किया और दोनों हेलमेट पहने दिखाई दिए.
वायरल हो रही तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काले रंग की हेलमेट पहने हुए हैं. जहां कोहली स्कूटी राइड कर रहे हैं, वहीं अनुष्का शर्मा उनके पीछे बैठी हैं. अनुष्का पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं किंग कोहली ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ हरे रंग की शर्ट और काली जींस पहना हुआ था.
विराट कोहली फिलहाल अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें शतक बनाए हुए हजार दिन हो चुके हैं. विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा था.
कोहली दोहरा रहे एक ही गलती
पिछले 2-3 सालों में विराट कोहली के आउट होने का पैटर्न काफी समान रहा है. कोहली कई मौकों पर ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर चलते बने हैं. खासकर कवर ड्राइव खेलना तो उन्हें काफी भारी पड़ा है. विराट कोहली ने ऐसे शॉट्स पर ढेरों रन बनाए है, लेकिन जब फॉर्म खराब हो तो खिलाड़ी से गलतियां हो ही जाती हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












