
Virat Kohli: विराट कोहली पर कपिल देव के कमेंट पर उस्मान ख्वाजा ने लिए मज़े, बोले- Good Call…
AajTak
विराट कोहली की फॉर्म खराब चल रही है और कई लोगों ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने को कहा है. कपिल देव ने इससे जुड़ा एक बयान दिया, जिसपर अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कमेंट किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. लंबे वक्त से एक बड़ी पारी का इंतज़ार कर रहे विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि हर किसी को मौजूदा फॉर्म के हिसाब से तौलना चाहिए.
विराट कोहली को लेकर कपिल देव ने जो कमेंट किया, उसने काफी सुर्खियां बटोरी. अब इसी पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का कमेंट आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 50 का औसत. गुड कॉल, ऑस्ट्रेलिया भी इससे सहमत है.
दरअसल, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम विराट कोहली को लेकर कपिल देव द्वारा जो कमेंट किया गया, उसे पोस्ट किया.
इसमें कपिल देव ने कहा, ‘जब आपके पास बहुत से ऑप्शन हैं, तब इन फॉर्म प्लेयर्स को खिलाना चाहिए. आप सिर्फ नाम के हिसाब से नहीं जा सकते, आपको मौजूदा फॉर्म भी देखनी होगी. आप एक बड़े प्लेयर हो सकते हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आप लगातार पांच गेम में फेल होते हो, तो आपको फिर भी मौका दिया जाए.’
कपिल देव के इसी बयान ने नई बहस छेड़ दी थी. जिसपर उस्मान ख्वाजा का भी कमेंट आया. विराट कोहली को लेकर कई अन्य दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल खड़े किए हैं, जिसमें उनकी जगह रिप्लेसमेंट ढूंढने की बात कही गई है.
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले तीन साल के कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ी है, मौजूदा वक्त में वह कोई बड़ा स्कोर बनाने से भी चूक रहे हैं. एजबेस्टन टेस्ट में फेल होने के बाद दूसरे टी-20 में जब विराट कोहली उतरे तो सिर्फ 1 ही रन बना पाए. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











