
Virat Kohli: 'भारत में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ...', विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बयान
AajTak
विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन गया है. कोहली ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 23 से भी कम की औसत से रन बनाए है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है और टीम में उनकी जगह पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. लतीफ ने कहा है कि भारत में कोई भी चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ है जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके.
2019 में आया था आखिरी शतक
साल 2022 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर कोहली का औसत 25.50 का है, जो एक कैलेंडर वर्ष में उनका सबसे कम एवरेज है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के सूखे से गुजर रहे हैं. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में 136 रनों की पारी खेली थी.
कोहली को टीम से बाहर करने के बारे में पूछे जाने पर राशिद लतीफ ने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' से कहा, 'इंडिया में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट को ड्रॉप कर सके.'
बाबर ने किया कोहली का सपोर्ट
दूसरे वनडे में भारत की हुई थी हार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












