
Virat Kohli: केएल राहुल ही नहीं... कोहली की फॉर्म ने भी बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, देखें आंकड़े
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली ने साल 2020 से लेकर अबतक 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 26 की औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार खेल दिखाया है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दिल्ली टेस्ट में भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. ये दोनों मुकाबले तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गए. अब भारतीय टीम बाकी दो मैचों में भी कंगारुओं का सफाया करना चाहेगी.
भारतीय टीम तो काफी अच्छा कर रही है लेकिन उसके कुछ प्लेयर्स का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. ओपनर केएल राहुल का नाम इसमें सबसे ऊपर है. राहुल दोनों टेस्ट मैचों में कुल तीन पारियों को मिलाकर सिर्फ 38 रन बना पाए. इसके बावजूद केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम में जगह दी गई है.
विराट कोहली का भी टेस्ट में फॉर्म खराब
देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं. किंग कोहली का टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से फॉर्म वाकई अच्छा नहीं रहा है और आंकड़े भी इसके सबूत देते हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक (139 रन) साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. उसके बाद से तीन साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन कोहली टेस्ट शतक नहीं बना पाए हैं.
क्लिक करें- 3 दिन में मैच खत्म…भारत में खतरे में ना पड़ जाए टेस्ट क्रिकेट का भविष्य?
बांग्लादेश के खिलाफ उस शतक के बाद से विराट कोहली ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.13 की औसत से 993 रन बनाए और उनका उच्च स्कोर 79 रन रहा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुल तीन पारियां खेली हैं जिसमें उनके नाम पर 25.33 की एवरेज से 76 रन दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लिया था जहां उनके बल्ले से महज 45 रन निकले थे. विराट कोहली पिछले साल छह टेस्ट मैचों में 26.50 की खराब औसत से सिर्फ 265 रन बना पाए थे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











