
Virat Kohli: कब फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली? हजार दिन होने को... पर एक भी शतक नहीं
AajTak
वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है और जिम्बाब्वे दौरे पर भी उनके बाहर रहने की संभावना है. ऐसे में कोहली तीसरे वनडे में शतक नहीं लगा पाते हैं तो उनके शतक का इंतजार एशिया कप तक बढ़ जाएगा.
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में भी विराट कोहली महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को डेविड विली ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया.
अब विराट कोहली यदि इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक नहीं बना पाते हैं तो वह एक अनचाहे आंकड़े तक पहुंच सकते हैं. तीसरे वनडे में शतक नहीं बनाने की स्थिति में विराट कोहली 19 अगस्त को कोहली बगैर सेंचुरी के इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 दिन पूरे कर लेंगे.
कोहली को विंडीज दौरे के लिए मिला आराम
वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. साथ ही जिम्बाब्वे दौरे पर भी उनके बाहर रहने की संभावना है. ऐसे में कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक नहीं लगा पाते हैं तो उनके शतक का इंतजार एशिया कप तक बढ़ जाएगा. एशिया कप के अगस्त महीने के अंत में (27) शुरू होने की संभावना है. भारत को उस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका से खेलना है.
नवंबर 2019 में जड़ी थी आखिरी सेंचुरी
कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा था. कोहली सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों की सूची में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ एक शतक पीछे हैं. लेकिन किंग कोहली का यह इंतजार लंबा हो चुका है.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











