
Video: Diwali पर Viral हुई लाइट वाली साड़ी, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ
AajTak
आपने दिवाली पर जगमगाते हुए दीये देखे होंगे, दिवाली पर रोशनी में नहाए देश को देखा होगा, लेकिन दिवाली पर जगमगाती साड़ी शायद ही आपने कभी देखा हो. दिवाली पर एक महिला ने जगमग जगमग करती साड़ी पहनी तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह महिला सफेद रंग की लाइट वाली साड़ी में जगमगा रही है. दिवाली पर 'स्पेशल साड़ी' का ये वीडियो ज़बरदस्त हिट हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं, 'जहां से गुजरोगे वहीं रोशनी होगी. दिवाली रोशनी का त्यौहार है ऐसे में एक महिला ने लाइट वाली ही साड़ी पहन ली और लोगों को इस महिला का अंदाज खूब जमा और इसकी तारीफें भी की गईं.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












