
केरल: जिस शख्स पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, उसी ने कर लिया सुसाइड, पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट
AajTak
केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.
केरल के कोझिकोड में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लिया है. पुलिस ने महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई उस वीडियो के बाद की गई है, जो शिमजिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और जो तेजी से वायरल हो गया था.
पुलिस के मुताबिक शिमजिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने दीपक यू नाम के व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला का दावा था कि पय्यानूर रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक की भीड़भाड़ वाली बस में यात्रा के दौरान दीपक ने उसके साथ कई बार अनुचित व्यवहार किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर दो मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और इस पर बड़ी संख्या में कमेंट्स भी आए.
फंदे से लटकता मिला शव
वीडियो वायरल होने के कुछ ही दिनों बाद कोझिकोड के गोविंदपुरम इलाके में अपने घर के कमरे में दीपक का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह जब उनके माता-पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला. बाद में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो दीपक मृत पाए गए. शुरुआत में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिवार की शिकायत और सोशल मीडिया पर हुई घटनाओं की समीक्षा के बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया.
ऑनलाइन ट्रोलिंग ने ली जान
दीपक के माता-पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि आरोपों ने उनके बेटे की छवि पूरी तरह तबाह कर दी. परिवार का आरोप है कि ऑनलाइन पब्लिसिटी के लिए महिला ने उनके बेटे के चरित्र की हत्या की. परिजनों ने यह भी कहा कि दीपक ने हमेशा आरोपों से इनकार किया था और कभी विवादों में नहीं रहे.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?











