
Vastu Upay: घर की इस दिशा में रखें ये 6 चीजें, जीवन में आएगी तरक्की, होगी पैसों की बरसात
AajTak
Vastu Upay:वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ खास वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन-समृद्धि आकर्षित होती है. अमीर और सफल लोग अक्सर इन 5 चीजों को सही दिशा में रखते हैं.
Vastu Upay: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर में रखी हुई कुछ खास वस्तुएं अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करती हैं. माना जाता है कि जब घर का वातावरण सकारात्मक और संतुलित होता है, तो उसमें रहने वाले लोगों के जीवन में भी तरक्की, खुशहाली और धन बढ़ता है. इसी वजह से कहा जाता है कि अमीर और सफल लोगों के घरों में कुछ विशेष वस्तुएं हमेशा मौजूद रहती हैं. ये चीजें सिर्फ सुंदर दिखने वाली सजावटी वस्तुएं नहीं होतीं, बल्कि इन्हें ऊर्जा के स्रोत माना जाता है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ पौधा माना गया है. ऐसा विश्वास है कि यह पौधा घर में धन, सौभाग्य और खुशहाली को आकर्षित करता है. इसकी हरी-भरी, बढ़ती हुई पत्तियां जीवन में तरक्की, प्रगति और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा देती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा धन और समृद्धि की दिशा मानी जाती है. इसे भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की ऊर्जा से भी जोड़कर देखा जाता है.
मनी प्लांट को घर के बाहर या उत्तर-पूर्व दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन हानि, आर्थिक रुकावटें या बार-बार आने वाली परेशानियाँ बढ़ सकती हैं.
बहता जल वास्तु शास्त्र में बहते हुए जल को बहुत शुभ माना जाता है. पानी का लगातार बहना जीवन में ऊर्जा, गतिविधि और धन के निरंतर प्रवाह का प्रतीक होता है. यही कारण है कि कई सफल और अमीर लोग अपने घरों के अंदर या मुख्य प्रवेश द्वार के पास एक छोटा-सा फव्वारा लगाते हैं. यह न सिर्फ सुंदर दिखता है, बल्कि घर के वातावरण में सकारात्मकता भी बढ़ाता है.
वास्तु के अनुसार, फव्वारे को हमेशा उत्तर दिशा में रखना सबसे शुभ माना गया है, क्योंकि यह दिशा धन के देवता कुबेर और जल तत्व से जुड़ी है. उत्तर दिशा में रखा गया जल स्रोत आर्थिक वृद्धि, नए अवसर और स्थिरता को आकर्षित करता है. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि फव्वारे का पानी हमेशा घर के अंदर की ओर बहना चाहिए, बाहर की ओर नहीं. अंदर की तरफ बहता पानी इस बात का प्रतीक है कि धन और अवसर घर में आ रहे हैं, बाहर नहीं जा रहे.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









