
Vaibhav Suryavanshi diet: मटन और पिज्जा खाना छोड़ा... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बदली डाइट, वजन भी किया कंट्रोल
AajTak
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने फिटनेस के लिए मटन और पिज्जा जैसे पसंदीदा चीजें छोड़ दी थीं. उन्होंने अपनी डाइट पूरी तरह से बदल ली और वजन पर नियंत्रण किया, जिससे उनकी फुर्ती और प्रदर्शन में सुधार हुआ. यह अनुशासन और समर्पण ही उन्हें आईपीएल जैसे बड़े मंच पर ला पाया है.
Vaibhav suryavanshi Favourite food: वैभव सूर्यवंशी, उम्र 14 साल... आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में वो अपनी उम्र से दुगने वर्ल्ड लेवल के बॉलर्स की धुनाई कर रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू के दौरान पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाकर अपने डेब्यू की शानदार घोषणा की. बाद में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ RCB के खिलाफ मैच में भी दो छक्के जड़े. 28 अप्रैल को तो उन्होंने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया. जहां उन्होंने महज 35 गेंदें खेलीं और आईपीएल मैच में ऐसा करने वाला सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए.
वैभव ने इतनी कम उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर में इतनी ऊंचाई हासिल कर ली है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट के बड़े सपने को जीने के लिए कई त्याग भी किए हैं. उनके बचपन के कोच मनोज ओझा ने बताया कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को मटन और पिज्जा बहुत पसंद था, लेकिन अतिरिक्त वजन न बढ़े, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अपनी डाइट से इन दोनों चीजों को हटा दिया. यह भी पढ़ें: '3 घंटे सोती थी मां, पापा ने काम छोड़ा...', वैभव सूर्यवंशी ने खुद बताई क्रिकेटर बनने की संघर्षभरी कहानी
ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया- उसे मटन नहीं खाना है, इस बात का इंस्ट्रक्शन है उसे. उसके डाइट चार्ट में से पिज्जा हटा दिया है. उसे सिर्फ चिकन और मटन पसंद है. वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था, लेकिन अब वह इसे नहीं खाता, जब हम उसे मटन देते थे, तो चाहे जितना भी दें, वह सब खा जाता था, इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है.
वैभव ने सोमवार रात सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट फैन्स को अपनी पारी से मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने सात चौकों और 11 छक्कों की मदद से 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. जिससे राजस्थान ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस परिणाम ने उनकी राजस्थान के टॉप चार में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवित रखा है.
In case you missed it… 🍿🔥pic.twitter.com/rOXwTuxgyX
ओझा ने कहा- वैभव वह एक निडर बल्लेबाज है, उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा का मुरीद है, लेकिन वह युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है, उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











