
UP Elections: यूपी में आज रैलियों का रेला, पीएम मोदी से अखिलेश तक करेंगे चुनावी प्रचार
AajTak
यूपी में पहले चरण के चुनाव में प्रचार के लिए महज दो दिन बाकी रह गए हैं. लिहाजा आज से चुनावी गर्मी और तेज होने वाली है. चुनाव की तारीख के एलान के बाद आज प्रधानमंत्री पहली बार जनसभा करेंगे. पीएम की सभा बिजनौर में है. सीएम योगी भी बिजनौर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में धुआंधार रैली करने वाले हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी बरेली में रैली करेगी जबकि अखिलेश सहारनपुर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इससे पहले कल पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली के जरिए एसपी सुप्रीमो पर सीधा हमला बोला. जाट लैंड यानी पश्चिम उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जुबानी जंग चरम पर पहुंच गया है. आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के वोटरों को कल पीएम मोदी ने अखिलेश के सपने पर तीखा कटाक्ष किया. देखें ये एपिसोड.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












