
U19 World Cup, Yash Dhull: दिल्ली का 'मुंडा' यश ढुल, जिसने बनाया टीम इंडिया को चैम्पियन, कोहली जैसी है कहानी
AajTak
यश से पहले दिल्ली के ही दो खिलाड़ी विराट कोहली और उन्मुक्त चंद अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं. ऐसे में यश का इन दोनों खिलाड़ियों के नक्शे कदम पर चलते हुए भारत के लिए ट्रॉफी जीतना काफी खास है.
यश ढुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले दिल्ली के ही दो खिलाड़ी विराट कोहली और उन्मुक्त चंद भी अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं. ऐसे में यश ढुल का इन दोनों खिलाड़ियों के नक्शे कदम पर चलते हुए भारत के लिए ट्रॉफी जीतना काफी खास है.
वैसे, यश ढुल के लिए अंडर-19 चैम्पियन बनने तक का सफर आसान नहीं रहा है. यश के पिता एक कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ एक एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करते थे, लेकिन अपने बच्चे के करियर को संवारने के लिए उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी. विजय ढुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि यश को अच्छे बैट दिलाने के लिए उन्होंने घर के बजट में कटौती कर डाली थी.
नई दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले यश ढुल दिल्ली की अंडर-16 एवं अंडर-19 टीम का भी नेतृत्व कर चुके हैं. दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज ने 11 साल की उम्र में बाल भवन स्कूल की अकादमी में दाखिला लिया. यहीं से यश ढुल ने अपने खेल को विकसित किया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












