
Twitter ने लॉन्च किया 'Dark Web' वर्जन, बैन होने के बाद भी कर सकेंगे ऐक्सेस
AajTak
Twitter ने एक नया वर्जन लॉन्च किया है जिसे बैन के बाद भी ऐक्सेस किया जा सकता है. Twitter का Tor वर्जन लाइव है और इसे डायरेक्ट ब्राउजर से ऐक्सेस नहीं कर सकेंगे. इसके लिए खास ब्राउजर यूज करना होगा.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने Tor वर्जन Twitter लॉन्च किया है. इसे बोलचाल की भाषा में ट्विटर का डार्क वेब वर्जन भी कह सकते हैं, क्योंकि डार्क वेब भी ऐक्सेस Tor के जरिए किया जा सकता है. ये वर्जन Tor Onion सर्विस बेस्ड होगा जो प्राइवेसी प्रोटेक्शन देगा और लोगों को सेंशरशिप से भी बचाएगा.
रूस और यूक्रेन वॉर के दौरान कंपनी का फैसला निश्चित तौर पर बैन किए गए ट्विटर को ऐक्सेस करने के काम आएगा. रूस में सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है और ऐसे में अब ट्विटर के इस कदम से वहां के लोग भी ट्विटर यूज कर पाएंगे.
रूस के अलावा भी दूसरे देशों में जहां ट्विटर बैन है वहां के लोग भी ट्विटर ऐक्सेस कर पाएंगे. Twitter की ये नई अनियन सर्विस एक नए URL के जरिए ऐक्सेस की जा सकेगी. इसे Tor ब्राउजर से भी ऐक्सेस किया जा सकता है. ट्विटर का ये नया वर्जन कई तरह के प्रोटेक्शन लेयर्स से लैस है.
गौरतलब है कि कई ऐसे सर्च इंजन और वेबसाइट्स हैं जो पहले से ही Tor वर्जन सर्विस प्रोवाइड करते हैं. उदाहरण के तौर पर DuckDuckGo सर्च इंजन भी ऐसे ही काम करता है. फायदा ये होता है कि आपके और वेबसाइट के बीच किए गए इंट्रैक्शन को कोई भी डिकोड नहीं कर सकता है, इसलिए ये सिक्योर माना जाता है.
ये है Twitter का Tor वर्जन URL: https://twitter3e4tixl4xyajtrzo62zg5vztmjuricljdp2c5kshju4avyoid.onion/. इसे ओपन करने के लिए Tor ब्राउजर की जरूरत होगी जिसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर Alex Muffet ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ये उनका अब तक का सबसे इंपॉर्टेंट ट्वीट है जो उन्होंने कंपोज किया है. उन्होंने ये ट्वीट ट्विटर की तरफ से लिखा है, यानी ये ऑफिशियल है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










