
Team India Tour of Pakistan: पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये बयान
AajTak
भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जबकि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी होनी है. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी है. ऐसे में यह सवाल सभी फैन्स की जुबान पर है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?
Team India Tour of Pakistan, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जबकि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी होनी है.
मगर यहां देखने वाली बात ये है कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी है. ऐसे में यह सवाल सभी फैन्स की जुबान पर है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma T20 World Cup Captain: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित या पंड्या, कौन करेगा कप्तानी? BCCI सचिव जय शाह ने लगाई मुहर
राजकोट स्टेडियम का नाम बदला
अब इसका जवाब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दिया है. दरअसल पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध अच्छे नहीं है. दोनों के बीच करीब एक दशक से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले जय शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले ही राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











